Mollie King looks to have reunited with her former flame Stuart Broad as they held hands as they went for a stroll in London's West End on Friday.the former Saturdays singer, 31, looked in high spirits as she cosied up to cricketer Stuart, 32, with the pair going for a bite to eat before going shopping.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अपनी पूर्व प्रेमिका मोली किंग के साथ देखा गया, जिसके बाद खबरें चलने लगी कि वह इस दौर के तरफ दोबारा वापसी कर चुके है. उन्हें लंदन में हाथ में हाथ डाले टहलते हुए देखा गया। कुछ समय पहले ही इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं.बता दें कि पिछले साल मार्च में दोनों ने डेटिंग शुरू की थी, मोली किंग एक अंग्रेजी गायक-गीतकार, मॉडल, टेलीविजन और रेडियो एंकर हैं. यूके के सिंगल्स चार्ट में व्हाट्स अबाउट अस सहित कई टॉप-टेन और टॉप-फाइव सिंगल्स होस्ट कर चुकी हैं।
#StuartBroad #MollieKing #StuartBroadgirlfriend